पटना, नवम्बर 21 -- Nitish Cabinet Ministers Department Allocation: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल के 26 मंत्रियों के बीच विभाग और मंत्रालय का बंटवारा कर दिया है। बिहार एनडीए के इतिहास में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गृह मंत्रालय की बागडोर दी गई है। होम मिनिस्टर बने हैं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। सम्राट चौधरी इस प्रोमोशन के साथ राज्य में भाजपा के अब तक के सबसे ताकतवर नेता बन गए हैं। नीतीश के सबसे लंबे समय तक डिप्टी सीएम रहे और उनके मित्र सुशील कुमार मोदी को भी कभी गृहमंत्री नहीं बनाया गया था। नीतीश कुमार की पिछली सरकार में पहली बार डिप्टी सीएम बने सम्राट चौधरी वित्त मंत्री बनाए गए थे। गृहमंत्री के पद पर उनका प्रोमोशन, भाजपा और सरकार में उनके बढ़ते कद का संकेत है, साथ ही बीजेपी की सरकार में बढ़ती दखल का भी इशारा है। बीजे...