एक संवाददाता, दिसम्बर 30 -- बिहार में समोसा उधार नहीं देने पर जमकर बवाल हुआ है। रोहतास जिले के करगहर के अमैसी डिहरा गांव में रविवार की देर शाम दुकान में समोसा उधर नहीं देने को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर, व एक दर्जन चक्र गोलियां चली। इस क्रम में हुई गोलीबारी के दौरान गोली लगने से एक किशोरी जख्मी हो गई। जबकि 11 लोग जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां चिकत्सिकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी सहित पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया। कंजर पंचायत के अमैसी डिहरा गांव में राम अवध चौधरी की दुकान में उसी गांव के सिकंदर यादव ने उधार में समोसे की मांग की। दुकानदार ने उधार नहीं देने की बात कही। तू-तू मैं मैं होने लगी। कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और दुकानदार सहित उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने...