पटना, जुलाई 8 -- बिहार में जारी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के बीच चुनाव आयोग ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक 8 जुलाई की शाम बजे तक कुल 7.90 करोड़ मतदाओं के 46.95% रिवीजन फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। जो 3.70 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा, 18.16% फॉर्म ECINET पर अपलोड किए जा चुके हैं। बीते दो हफ्तों में 7.90 करोड़ प्रपत्र छापे गए और उनमें से 97% से अधिक (7,70,44,990 फॉर्म) मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं। बड़ी संख्या में संभावित मतदाता गणना प्रपत्र के साथ अपनी पात्रता से संबंधित दस्तावेज़ भी जमा कर रहे हैं। जैसे 24 जून 2025 के एसआईआर के आदेश में है। आपको बता दें गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। चुनाव आयोग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 82,78,617 गणना फॉर्म एकत्र किए गए हैं, जो एक ही दिन में 10.5% की प...