सुपौल, मई 30 -- जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिमराही व वीरपुर का किया दौरा कहा-जनता सिर्फ वादों में नहीं काम में करती है विश्वास सुपौल, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव तय है। जन सुराज अपनी विचारधारा और सिद्धांतों के अनुसार जनता के बीच कार्य कर रही है और आने वाले चुनाव में बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। यह बातें जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिमराही और वीरपुर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि बिहार में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन लाना है। पार्टी लोगों की भागीदारी से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जन सुराज के आने बाद बिहार की दिशा ओर दशा दोनों बदल जाएगी। बिहार की जनता अ...