पटना, जुलाई 9 -- प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। पीके की पार्टी जुलाई अंत या अगस्त महीने की शुरुआत से कैंडिडेट लिस्ट की घोषणा चालू कर देगी। सबसे पहले अनुसूचित जाति और जनजाति की आरक्षित सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि जन सुराज बिहार में टिकट बाटंने वाली पहली पार्टी होगी। जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि आगामी दो-तीन सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों की लिस्ट आना शुरू हो जाएगी। हालांकि, यह प्रक्रिया लंबी चलेगी और सितंबर या अक्टूबर 2025 तक अंतिम लिस्ट जारी होगी। उदय सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि एक साथ टिकटों की सूची जारी करने में देर हो सकती है। इसलिए जिन सीटों पर पार्टी ने...