वरीय संवाददाता, मार्च 2 -- बिहार में सबसे कम सरीसृप समूह की प्रजाति भागलपुर की गंगा में मौजूद है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने राज्य के तमाम वन्यजीव अभयारण्य का सर्वे कराया था। इससे अभयारण्य में पाई जाने वाली प्रजातियां और संख्या का पता चला है। सर्वे में सभी 13 वन्यजीव अभयारण्य को शामिल किया गया था। यह रिपोर्ट विधानमंडल में पेश 2024-25 की आर्थिक सर्वे में प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट तैयार होने से पहले भागलपुर स्थित विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य का सर्वे भी किया गया। सर्वेक्षण में सुल्तानगंज से कहलगांव तक 60 किमी लंबे अभयारण्य में पांच तरह की स्तनपायी, 74 तरह की पक्षिजात, पांच तरह के सरीसृप, आठ तरह के उभयचर, 20 तरह की मछलियां और 31 तरह के वनस्पति के होने की जानकारी मिली है। विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन अभयारण्य में कछुआ, मगरमच्...