नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनकी पिता का खौफनाक कारनामा उजागर हुआ है। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में 11 वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी की गला दबाकर हत्या के मामले में गिरफ्तार पिता अरुण सहनी से पुलिस ने लगातार पूछताछ की जा रही। हालांकि, उसने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया। वह पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक वह अपनी छोटी बेटी को भी मार डालना चाहता था लेकिन उसने भागकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा था। गांव के संतोष कुमार व अन्य ने पुलिस को बताया कि अरुण अपनी छोटी पुत्री अंशु कुमारी (8) की भी हत्या कर देना चाहता था। वारदात के वक्त वह किसी तरह से मौके से भागने में सफल रही। लोगों ने बताया कि अरुण ने घर के समीप के मकई की खेत में ले जाकर शिवानी का गला ...