मोतिहारी, जून 8 -- बिहार में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने जमकर कहर बरपाया है। मोतिहारी जिले में मनिहारी थानाक्षेत्र के बौलिया गुमटी (नारायणपुर) के पास स्कॉर्पियों ने पांच लोगों को रौंद दिया। इस सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं। मृतक की पहचान गोपाल मुर्मू (32) के रुप में हुई है। वो मनोहरपुर पंचायत मानीपुर गांव के रहने वाले थे। इस हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं। जिनका मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना 11.30 के आसपास की है। पांचों लोग खेत से ट्रैक्टर से धान से लेकर आ रहे थे। नारायणपुर के पास ट्रैक्टर का चक्का पंचर हो गया। सड़क किनारे बैठकर सभी ट्रैक्टर के टायर का पंचर बनवा रहे थे। इसी दौरान कटिहार की ओर से अनियंत्रित स्कॉर्पियों ने पांच लोगों को रौंद दिया। जिसम...