जहानाबाद, जुलाई 13 -- अरवल, निज संवाददाता। जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय अहियापुर में युवा जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा की अध्यक्षता मे बिहार बदलाव युवा संकल्प बैठक हुई। मुख्य अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शांतनु ने बैठक में कहा कि बिहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को राजनीति से भी जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सूबे में मात्र 22 प्रतिशत में ही सरकार चल रही है। उद्योग धंधे नदारत हैं। युवाओं का पलायन बढ़ा है। कानून व्यवस्था नाम की चीज बिहार में नहीं रह गई है। ऐसे में युवाओं को राजनीति में हस्तक्षेप करने की जरूरत है ताकि बिहार का भविष्य बेहतर हो सके। यहां युवाओं की जनसंख्या 38 प्रतिशत है। जिस दिन युवा चाहेगा उस दिन सरकार को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा से लेकर पंचायती राज तक में उनकी भागीदारी सबसे अधिक रहेग...