वरीय संवाददाता, जुलाई 15 -- नई दिल्ली से वाया मुजफ्फरपुर होकर दरभंगा जा रही 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर मंगलवार सुबह पत्थरबाजी की गई। पत्थरबाजी सोनपुर स्टेशन से खुलने के बाद गंगा ब्रिज से ठीक पहले की गई। इस दौरान सिर में पत्थर लगने से सीतामढ़ी के पुनौरा थाना क्षेत्र के खड़का गांव निवासी मो. तौकीर रजा उर्फ नन्हे अंसारी जख्मी हो गए। वहीं, उनके बगल में बैठी एक महिला यात्री के दाहिने हाथ में भी पत्थर से चोट लगी। जख्मी का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे के डॉक्टर सालीग्राम चौधरी ने इलाज किया। इसके बाद उसका बयान दर्ज किया गया। फिर वह बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल चला गया। रेल डॉक्टर ने बताया कि मो. तौकीर का इलाज जंक्शन पर किया गया। दवाएं भी दी गई। इसके बाद वह अपनी मर्जी से निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए चला गया। वह अकेले ह...