मुंगेर, जुलाई 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के उद्योग विभाग एवं योर स्टोरी मीडिया प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में राज्य भर में 'बिहार आइडिया फेस्टिवल' का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रदेश के हर जिले से नवाचार एवं स्टार्टअप से जुड़े लगभग 10,000 नए बिजनेस आइडियाज को चिन्हित करना, युवा उद्यमियों को मंच देना और उन्हें मार्गदर्शन एवं पूंजी से जोड़कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। इस महोत्सव में राज्यभर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों की सक्रिय भागीदारी को अनिवार्य माना गया है। इस संबंध में सूत्र ने बताया कि, फेस्टिवल का आयोजन तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में आगामी 24 जुलाई से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। द्वितीय चरण आगामी 1 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रमंडल स्तर पर और तृतीय चरण में आगामी...