मड़वन, अगस्त 28 -- बिहार के मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के रक्सा टोला निवासी रूबी साह हत्याकांड के मुख्य आरोपित लक्ष्मण पासवान ने नेपाल के माधवनारायण नगरपालिका-6, माधोपुर के पास आम के बगीचा में शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नेपाल पुलिस ने बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। गंभीर हालत में उसे नेपाल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। रूबी और लक्ष्मण पासवान के बीच छठी क्लास से अफेयर था। दोनों ने दसवीं क्लास में आते आते शादी भी कर ली थी। बाद में रूबी की मां ने उसकी शादी मुजफ्फरपुर के शिवसागर साह से कर दी थी। डॉक्टर ने काठमांडू रेफर कर दिया है। लक्ष्मण का शरीर करीब 50 प्रतिशत जल चुका है। नेपाल पुलिस की पूछताछ में लक्षमण ने बताया कि वह कक्षा छह से ही रूबी से प्यार करता था। दसवीं के बाद दोनों ने सीतामढ़ी के...