पटना, जुलाई 22 -- बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने अपने पद से इस्तीफा देने से संबंधित खबरों का खंडन कर दिया है। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि ACS एस सिद्धार्थ ने वीआरएस के तहत अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है। मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा था कि डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने अपना इस्तीफा 17 जुलाई को ही सौंप दिया था। लेकिन अब एसीएस एस सिद्धार्थ ने कुछ मीडिया रिपोर्ट में उनके इस्तीफे के संबंध में चल रही खबरों का खंडन किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शिक्षा विभाग के मीडिया ग्रुप पर अपने इस्तीफे का खंडन किया है। कुछ मीडिया पोर्टल पर उनके इस्तीफे की खबर चलने के बाद उनका यह खंडन आया है। बहरहाल आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में डॉक्टर एस स...