निज संवाददाता, मार्च 27 -- बिहार में शिक्षा विभाग के मैनेजर पद पर कार्यरत शख्स की की संदिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को नौकरी से हटाए जाने की चिंता सता रही थी। नालंदा जिले के हरनौत क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे शांतिनगर मोहल्ले में बुधवार की सुबह चार मंजिला मकान के नीचे शिक्षा विभाग के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर (बीपीएम ) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक सीतामढ़ी के कीट बाजार मोहनपुर निवासी गणेश पाल के 27 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार थे। लोगों ने अरुण मिस्त्री के मकान के पिछले हिस्से में दीवार के किनारे सुबह में शव देखा। शव की पहचान इसी मकान में रहने वाले किरायेदार मनीष के रूप में की गयी। उधर, मृतक के पिता गणेश पाल ने कहा कि नौकरी से हटाये जाने की चिंता में मनीष तनाव में था। वह 2023 में बहाल हुआ थ...