मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। इसी को लेकर बिहार बदलाव अभियान के तहत यात्रा पर निकले हैं। हर जिले में छोटी-छोटी सभाएं कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। वे रविवार को यहां जिला अतिथि गृह के सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी 243 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इनमें 90 फीसदी उम्मीदवार ऐसे होंगे, जो कभी चुनाव मैदान में नहीं उतरे होंगे। कहा कि गली-मोहल्लों में उनकी पार्टी के कई लोग अपना बैनर-पोस्टर लगा संभावित उम्मीदवार होने का दावा कर रहे है। यह जन सुराज की रणनीति का हिस्सा है। जिसकी क्षेत्र में अधिक पकड़ होगी, वही दावेदार होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में सवा करोड़ लो...