हिन्दुस्तान ब्यूरो, जून 21 -- बिहार में स्थानांतरित शिक्षकों के स्कूल मिलने (आवंटन) की सूची वायरल हो गई। सूची के लगभग 35 पेज वायरल होने की शिक्षा विभाग को शिकायत मिली। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है। तबादला सूची वायरल होने के मामले में शामिल अधिकारी और कर्मचारी पर निलंबन की गाज भी गिर सकती है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल सूची की पुष्टि नहीं करता। स्थानांतरण श्रेणी एक से छह तक के स्थानांतरित 26 हजार 665 शिक्षकों का स्कूल आवंटन शिक्षा विभाग ने गुरुवार को किया था। स्कूल आवंटन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर किया गया था। लेकिन स्कूल आवंटन की सूची वायरल हो गई। सूची वायरल होने के मामले को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने यह पता लगाने का आदेश दिया है कि सू...