दिल्ली, अगस्त 5 -- बिहार में इन दिनों नीतीश सरकार ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रही है.इन लोक-लुभावन घोषणाओं के केंद्र में आधी आबादी तो है ही, युवाओं का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है.हाल के दिनों में राज्य सरकार ने आमजन के जीवन पर असर डालने वाली करीब 17 घोषणाएं की हैं.इनमें एक अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने की घोषणा भी है, जिसे जानकार नीतीश कुमार के राजनीतिक सिद्धांतों के उलट मान रहे.इससे पहले वे मुफ्त की जगह सब्सिडी देने की बात कहते रहे हैं.राजनीतिक समीक्षक सौरव सेनगुप्ता कहते हैं, "चुनाव में फायदे की उम्मीद के साथ कोई भी सरकार सामाजिक न्याय, विकास और जनहित को केंद्र में रख कर फैसला लेती है.लेकिन फ्री-बिज का विरोध करने वाले नीतीश कुमार मुफ्त बिजली दे रहे, यह चौंकाने वाला है"विपक्ष...