हिन्दुस्तान संवाददाता, जून 5 -- बिहार में एक शादी समारोह के दौरान दो पक्ष भिड़ गए और फिर मर्डर हुआ। वारदात गोपालगंज जिले की है। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव में बुधवार की देर रात पुराने विवाद को लेकर शादी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान धारदार हथियार से चोट लगने से अमन की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में जांच पड़ताल में जुटी है। निंदूरा दक्षिण पट्टी गांव निवासी इंद्रपाल की बेटी सुनीता की बुधवार को शादी थी। बारात आने के बाद रात लगभग 11 बजे द्वारपूजा की रस्म चल रही थी। शादी में इंद्रपाल का रिश्तेदार से सुरेश निवासी बंशीयारा बाघराय जिला प्रतापगढ़ भी शामिल होने आया था। सुरेश का निंदूरा गांव के अमन से रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। ...