पटना, जनवरी 13 -- बिहार में शहद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नई नीति लाएगी। इससे शहद उत्पादन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता, ब्रांडिंग और मार्केटिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मदद मिलेगी। कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य ने मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति दर्ज की है। बिहार में शहद उत्पादन देश का 12.30 फीसदी है। राज्य का मधु उत्पादन लगभग 18,600 मीट्रिक टन है। वर्ष 2025-26 के लिए 22,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य है। पिछले एक दशक में शहद उत्पादन में 177 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब बिहार के शहद उत्पादकों को उचित मूल्य और पहचान दिलाने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के जरिए छोटे सीमान्त, भूमिहीन परिवारों, महिलाओं ...