गोपालगंज, अगस्त 16 -- बिहार में शराब माफिया ने एक बार फिर सुरक्षा तंत्र को कड़ी चुनौती दी है। गोपालगंज में शराब तस्करी पर कार्रवाई कर रही उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस वारदात में एक होमगार्ड जवान की जान चली गई। घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार तड़के हुई। एक पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है। मृत जवान की पहचान अभिषेक पाठक के रूप में की गई है। उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गोपालगंज पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर हाल में उन्हें गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाएगी। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े चार बजे यूपी से शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी। सूचना के आधार पर बलथरी चेकपोस्ट से टीम छापेमारी के लिए रवाना हुई। ...