पटना, सितम्बर 24 -- शराब के कारोबार से कमाई गई शराब माफियाओं की अवैध संपत्तियां जब्त की जायेगी। बिहार पुलिस ने ऐसे 240 शराब माफियाओं को चिह्नित किया है। इनमें से 76 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने से संबंधित प्रस्ताव कोर्ट में समर्पित कर दिया गया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के साथ ही इनकी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मिली जानकारी के मुताबिक इस सूची में बिहार के शराब माफियाओं के साथ ही दूसरे राज्यों के शराब तस्करों के भी नाम शामिल हैं। नये आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध की बदौलत अवैध संपत्ति जमा करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही अवैध संपत्ति जब्त करने का भी प्रावधान है। बीएनएस की धारा-107 के तहत अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने का विशेष प्रावधान दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार में श...