एक प्रतिनिधि, दिसम्बर 16 -- बिहार में शराब पीने से रोकने पर 50 साल के शख्स ने जहर खा लिया। हैरान कर देने वाली यह घटना सुपौल जिले की है। रेफरल अस्पताल राघोपुर में सोमवार शाम करीब 6 बजे शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि सिमरही वार्ड संख्या-4 निवासी 50 वर्षीय दशरथ साह को घरवालों ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने जहर खा लिया और घर में आकर सो गए। हालत बिगड़ने पर दरशथ साह को परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दशरथ शाह की बहू संगीता देवी ने बताया कि उनके ससुर शराब पीकर हंगामा करते रहते थे। जब उन्हें शराब पीने से मना किया जाता था, तो वे मारपीट करने लगते थे। संगीता देवी ने बताया कि सोमवार को शराब पीने के बाद उन्होंने कोई दवा भ...