निज संवाददाता, सितम्बर 21 -- बिहार में शराब तस्करों ने एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाया है। गयाजी जिले के शेरघाटी में खाकी पर हमला किया गया है। शहर के बसंतबाग इलाके में रिंग रोड पर अवैध रूप से संचालित शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई शेरघाटी थाने की पुलिस पर शराब तस्कर के समर्थकों ने हमला कर दिया। ईंट-पत्थर से हुए हमले में पुलिस की एक गाड़ी का शीशा फूट गया और उसमें सवार शेरघाटी के थानेदार सहित कई अफसर बाल-बाल बच गए। हमलावरों के उग्र तेवर देखकर पुलिस को कुछ देर के लिए कदम पीछे करना पड़ा। बाद में थाने से पहुंची पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी ने हमलावरों पर काबू पाया। घटनास्थल पर से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब भी जब्त की है। पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों में विपिन कुमार (कोयरी टोला), धोनी कुमार (लीपगंज चट्टी) औ...