मेरठ, जून 17 -- यूपी से बिहार में शराब तस्करी के लिए पिता-पुत्र ने गाजियाबाद से सिहानी गेट से एंबुलेंस चोरी की। इसे मेरठ लाकर नंबर प्लेट बदली जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्लानिंग थी कि मरीज बनाकर एंबुलेंस में साथी को लिटाया जाएगा और अंदर शराब छिपाकर बिहार में सप्लाई की जाएगी। गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया 15 जून की रात करीब तीन बजे सिहानीगेट क्षेत्र से एक एंबुलेंस को चोरी किया गया। कंट्रोल रूम से आसपास के सभी जिलों को अलर्ट भेजा गया। एंबुलेंस को मोदीनगर होते हुए मेरठ के लोहियानगर में लाया गया। हापुड़ रोड पर फरमान निवासी कुढला मुंडाली का गैराज है, जिसमें इस एंबुलेंस की नंबर प्लेट बदलकर बिहार नंबर की प्लेट लगा दी गई। एंब...