नोएडा, अगस्त 27 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने हरियाणा से शराब लेकर बिहार में खपाने जा रहे तीन तस्करों को मंगलवार को एफएनजी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार शाम पर्थला गोल चक्कर की तरफ गश्त कर रही थी, तभी आबकारी पुलिस से सूचना मिली कि एक संदिग्ध कार आने वाली है। तस्कर उसमें अवैध रूप से शराब लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। इसी दौरान टीम ने इशारा करकार को रुकवाया। तलाशी ली तो कार में पांच पेटी अवैध शराब मिली। पुलिस ने कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान लखनऊ के पंचमखेड़ा निवासी महेंद्र सिंह, आजमगढ़ के सिंधारी गांव निवासी सोनू उर्फ ...