मुजफ्फरपुर, जून 19 -- बिहार में पुलिस की नाक के नीचे गजब कारनामा हुआ है। मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना से शराब के साथ जब्त एक कार मंगलवार रात चोरी हो गई। चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। पुलिस चोर की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी का प्रयास कर रही है। वारदात के दौरान थाने पर ओडी अधिकारी एसआई रवींद्र कुमार और संतरी में होमगार्ड दिवाकर प्रसाद की ड्यूटी थी। दिवाकर उस समय ड्यूटी से गायब था। मामले में दोनों की लापरवाही मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने शराब माफिया संतोष कुमार यादव पर कार चुराने की आशंका जताई है। एफआईआर दर्ज उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सात दिन पहले बीते 11 जून को रामपुरहरि थाना के दारोगा दिलीप कुमार यादव ने सूचना पर गोसाईपुर के संतोष कुमार यादव को शराब लदी कार के साथ टेंगराहा में घेरा। इस दौरान ...