निज प्रतिनिधि, सितम्बर 21 -- बिहार में एक कैदी ने जेल में आत्महत्या कर ली। जहानाबाद जिले के काको मंडल कारा में एक विचाराधीन बंदी ने शुक्रवार की रात गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृत बंदी उज्जवल कुमार (26 वर्ष) कल्पा थाना क्षेत्र के गुआपाकड गांव के निवासी अखिलेश यादव के पुत्र थे। दो दिनों पूर्व उन्होंने शराब के मामले में जहानाबाद उत्पाद कोर्ट - 2 में आत्मसमर्पण किया था, जिन्हें न्यायालय से मंडल कारा काको में रिमांड किया गया था। घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे की बताई जाती है। बताया गया कि ऊक्त घटना से कुछ देर के लिए जेल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर गुआपाकड गांव स्थित उनके परिजन एवं कई ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस संबंध में जहानाबाद के एसपी विनीत कुमार ने कुछ भी बताने से परहेज किया। उनका कहना था कि इसकी वि...