जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- तुरियाबेड़ा में बुधवार सुबह आबकारी विभाग की छापेमारी में मिलावटी विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद होने के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उसका नाम नीरज गुप्ता है। पुलिस के अनुसार, नीरज गुप्ता बिहार में शराब की अवैध आपूर्ति करता है। पहले भी उसके घर पर छापेमारी की गई थी, लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। बुधवार को मालवाहक वाहन से व्हिस्की की कुल 180 पेटियां बरामद हुईं, जिन्हें भूसा के नीचे छिपाया गया था। इसके अलावा दोनों ऑटो रिक्शा से इसी ब्रांड की 6 पेटियां बरामद की गईं। पुलिस को जानकारी मिली कि अवैध शराब कारोबारी नीरज गुप्ता के सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना ने उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में शराब की आपूर्ति करने के लिए बुलाया था। शराब की यह खेप रांची से नीरज गुप्ता और निखिल सिंह उर्फ सोनू सि...