भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीते 11 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और 20 साल से नीतीश बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं। लेकिन बिहार से न तो बेरोजगारी मिटी और न ही युवाओं का पलायन रुक सका है। उल्टे बिहार में भ्रष्टाचार व अपराध बढ़ा हुआ है। यहां तक बिहार में शराबबंदी फेल और होम डिलेवरी शुरू है। बिहार में एनडीए की इस सरकार में न तो कोई सुनवाई हो रही है और न ही कार्रवाई हो रही है। तेजस्वी बुधवार को मध्य विद्यालय बिरनौध में आयोजित राजद के जनसंवाद के जरिए जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के दोषी के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सीएजी की हालिया रिपोर्ट कह रही है कि सीएम नीतीश ...