भागलपुर, अक्टूबर 9 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के भागलपुर के मध्य विद्यालय बिरनौध में जनसंवाद के जरिए NDA पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीते 11 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और 20 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन राज्य से न तो बेरोजगारी खत्म हुई और न ही युवाओं का पलायन रुक सका। उल्टे भ्रष्टाचार, अपराध और शराबबंदी की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। तेजस्वी ने 70 हजार करोड़के कथित घोटाले को लेकर CAG रिपोर्टका हवाला दिया और कहा कि सृजन घोटाले के दोषियों पर भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने PM मोदी पर हिंदू-मुसलमान और नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया और तंज कसा कि "भ्रष्टाचारी मस्त हैं और चाचा अचेत।" तेजस्वी ने 14 नवंबर को अपनी सरकार बनने का दावा किया और कहा कि उनके कार्यकाल में आम ...