पटना, नवम्बर 26 -- मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने और इसकी सफलता का पूरा श्रेय महिलाओं को जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला आने वाली पीढ़ियों, उनके भविष्य के लिए लिया गया है। श्री यादव बुधवार को अधिवेशन भवन में नशामुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के इस कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि पहले इस विभाग से राज्य को लगभग 13 हजार करोड़ रुपये सालाना राजस्व मिलता था। मगर महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक हित और बेहतर भविष्य के लिए 2016 में शराबबंदी लागू करने का साहसी फैसला लिया। शुरू में इस पर कई सवाल उठे, लेकिन नेक इरादे के कारण सभी कठिनाइयों पर विजय पाई गई। आज शराबबंदी बिहार में सफलतापूर्वक लागू है ...