पटना, दिसम्बर 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम दिल्ली जाएंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका मिलने का कार्यक्रम है। बिहार चुनाव के बाद सीएम नीतीश का यह पहला दिल्ली दौरा है। इतना ही नहीं बिहार में नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ के लेने बाद यह पहला मौक होगा जब दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को सीेएम नीतीश कुमार पटना वापस लौट आएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधऱी भी दिल्ली जा सकते हैं। सीएम नीतीश और पीएम मोदी के बीच यह मुलाकात आने वाले राजनीतिक संकेतों और समीकरणों के लिए भी अहम माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है। बिहार के सीएम और देश के पीएम ...