नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने बिहार में पर्यटन स्थलों को प्रमोट किए जाने का मुद्दा उठाया है। खेसारी लाल यादव ने कहा है कि बिहार में 9 शक्तिपीठ हैं लेकिन इन शक्तिपीठों को सही तरीके से प्रमोट नहीं किया गया जिसकी वजह से आज इन शक्तिपीठों को बहुत कम लोग जानते हैं। खेसारी लाल यादव ने दुर्गा पूजा के अवसर पर बिहार के लोगों से एक खास अपील भी की है। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का भी साथ मिला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो खेसारी लाल यादव की बातों से सहमत हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकाल में पर्यटन विभाग में किए गए कार्यों की तारीफ भी की है। सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि भोजपुरी एक्टर खेसाली लाल यादव ने क्या कहा। दरअसल खेसारी लाल यादव ने अपने ए...