जहानाबाद, अगस्त 20 -- मेहन्दिया, एक संवाददाता प्रखंड के चंदा खेल मैदान में बुधवार को जन सूराज पार्टी की एक सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक पासवान ने की। इस कार्यक्रम में जन सूराज के प्रदेश कोर कमिटी के सदस्य रंजय कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि जनता के सहयोग से अपने जितने के लिए आई है ताकि अरवल के लिए सर्वांगीण विकास कर सके। इन्होंने यह भी कहा कि जनता अपने बच्चों को शिक्षित करने तथा पलायन रोकने के लिए सोच समझकर मतदान करे। रंजय कुमार ने कहा कि हमें आपस में नफरत नहीं प्रेम चाहिए। बुजुर्गों का आशीर्वाद, नौजवानों का सहयोग और बच्चों का स्नेह चाहिए तथा बिहार के साथ अरवल की सर्वांगीण विकास चाहिए। जनता से अपील है कि अपने घर के बेटा, भाई को जिताकर विधानसभा में भेजें। इस सभा के मुख्य अतिथि अमजद हुसैन और अभिर...