सहारनपुर, नवम्बर 20 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश रावत ने कहा कि बिहार में वोट चोरी कर एनडीए ने सरकार बनाने का काम किया है। गुरुवार को देहरादून से भगवानपुर जाते हुये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव मुजतबा एडवोकेट के आग्रह पर कुछ समय के रुके हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि भाजपा संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें पूरे देश में दलितों व अन्य पात्र लोगों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में दिए गए पट्टों को छीन रही है। भाजपा हमारी जमीनों को उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को देकर देश को गुलाम बनाना चाह रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों और दूसर...