हापुड़, सितम्बर 8 -- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के पदाधिकारियों ने सोमवार को क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की। इसमें प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने केंद्र और राज्य सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आज देश में वोट चोरी और जाति-धर्म के आधार पर राजनीति की जा रही है। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में सरकारें पूरी तरह नाकाम हैं। निजामुद्दीन खान ने आगे कहा कि जब कोई व्यक्ति स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं पर आवाज उठाता है, तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं। यह रवैया लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है। उन्होंने कहा कि जनता के साथ अन्याय लगातार बढ़ रहा है, जिसे पार्टी सडक़ से सदन तक मुद्दा बनाएगी। इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष हकीकत अली ने कहा कि पार्...