बागपत, नवम्बर 16 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी का काम कर रहे है। बिहार में भी वोट चोरी करके सरकार बनाई गई है। कांग्रेस बिहार चुनाव की कमियों को दूर कर यूपी में बेहतर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा के आवास पर पत्रकार वार्ता की। इस दौरान बिहार चुनाव में मिली हार पर बोलते हुए कहा कि बिहार चुनाव भाजपा गठबंधन ने वोट चोरी के दम पर जीता है। इसके सबूत भी उनके पास है। 65 लाख लोगों के वोट काटे गए। गुजरात के अधिकारी बिहार में लगाए गए थे। बिहार चुनाव से एक दिन पहले दिल्ली में धमाके हुए। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में अभी तक सरकार कुछ नहीं कर सकी। आतंकी हमले को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल रही है। बिहार ...