कैमूर, नवम्बर 10 -- बिहार 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार खत्म हो गया है। इसके बाद भी जनप्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्रों में घूमते नजर आ रहे हैं, जिसका दूसरी पार्टी के लोग विरोध भी कर रहे हैं। ऐसा मामला बिहार के कैमूर जिले से भी सामने आया है। यहां मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान होना है। वोटिंग से पहले यूपी की विधायक पूजा पाल घूमती नजर आईं तो राजद ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि पूजा पाल रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में खुलेआम घूम रही हैं और मतदाताओं को पैसों का प्रलोभन दे रही हैं। विरोध करने पर मोबाइल छीनते भी नजर आईं। राजद ने इसको लेकर विरोध जताया है। राजद ने पुलिस-प्रशासन और चुनाव आयोग पर मौन साधने का आरोप लगाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि र...