पटना, अगस्त 1 -- बिहार चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के बाद आज संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। शुक्रवार की दोपहर को प्रारूप मतदाता सूची को जिलावार निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर भी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट अपलोड कर दिया गया है। जिसमें 65.2 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इन नामों की सूची जिलावार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी भी दी गई है। आंकड़ों के मुताबिक किशनगंज में 1 लाख 45 हजार 913 लोगों के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। सहरसा में 1 लाख 31 हजार 596 वोटर्स के नाम काटे गए हैं। राजस्तरीय बैठक में बिहार के सीईओ ने इसकी जानकारी शुक्रवार को मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिन...