नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक बवाल शांत नहीं हो रहा है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं को यहां तक राहत दे दी है कि बिना फोटो या फिर दस्दावेज संलग्न किए भी बूथ लेवल ऑफिसर के पास फॉर्म जमा करवाए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि बिहार में स्पेशनल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। चुनाव आयोग ने कहा कि प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो गया है। ECI ने अपने बयान में कहा, एन्यूमरेशन फॉर्म के छापने और बांटने का काम पूरा होने वाला है। 24 जून 2025 को जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक ही एसआईआर का काम हो रहा है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आयोग ने कहा कि 1 अगस्त को ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी कर दिया जाएगा। इसमें उन लोगों ...