नई दिल्ली, जुलाई 10 -- बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में भी उबाल ला रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस कवायद को लेकर सीधे चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बिहार महज बहाना है, असली निशाना पश्चिम बंगाल है। टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग BJP की कठपुतली बन चुका है और ये पूरी प्रक्रिया राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को छिपे तौर पर लागू करने की साजिश है। राज्यसभा सांसद डेरिक ओ'ब्रायन और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि यह प्रक्रिया गरीब, पिछड़े, प्रवासी मजदूरों और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश है। महुआ ने तो इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी है, जिस पर सुनवाई होनी है। भाजपा नेता और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्टा ने आरोपों को खारिज करत...