पटना, जून 30 -- बिहार में चल रहे मतदाता लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (स्पेशल इंटेनसिव रिविजन-एसआईआर 2025) के अंतर्गत राज्य भर में गणना प्रपत्र के वितरण और संकलन को सुदृढ़ और व्यापक बनाने हेतु कुल 2,25,590 प्रशासनिक स्टाफ एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। इनमें से 81,753 प्रशासनिक कर्मी तथा 1,43,837 स्वयंसेवक शामिल हैं। सभी 38 जिलों में बूथ स्तर पर मतदाता सूची से संबंधित घर-घर सर्वेक्षण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि सभी जिलों में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में बूथ स्तर पर कार्य कर रहे बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी स्वयंसेवक बीएलओ को गणना पत्र के वितरण, संग्रहण के साथ मतदाताओं को गणना प्रपत्र को भरने में भी जरूरी सहायता देंगे। इनकी निगरानी के लिए पर्यवेक...