बेगुसराय, जुलाई 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार में वैश्य पोद्दार समाज को अति पिछड़ा जाति मे शामिल किया जाय। जाति कोड निर्गत हो। वैश्य पोद्दार महासभा बिहार के बैनर तले एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन शहर स्थित एक होटल में किया गया। इसमें वक्ताओं ने एक स्वर से यह मांग रखी। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अमित देव ने कहा कि बिहार मे वैश्य पोद्दार की आबादी लाखों मे है। लेकिन आजादी के दशकों बाद भी इस समाज को अपना अधिकार नहीं मिल रहा है। अधिकार की लड़ाई का शंखनाद बेगूसराय जिले की धरती से की जा रही है। आगामी 31 अगस्त को पटना में विशाल जन रैली में हजारों की संख्या शामिल होकर बिहार व केंद्र सरकार को एक अल्टीमेटम दिया जाएगा। अगर वैश्य पोद्दार की मांग को पूरा नहीं किया तो यह समाज आगामी विधानसभा चुनाव मे ईंट से ईंट बजाने का काम करेगा। मौके पर राजकुमार पोद्दार, ...