पटना, जुलाई 10 -- बिहार चुनाव से पहले राज्य में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। कई विपक्षी दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब सुप्रीम कोर्ट बिहार विस चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कराने के निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा। कुल नौ राजनीतिक दलों ने बिहार में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के फैसले को चुनौती दी है। उधर, सुप्रीम कोर्ट में दो और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने याचिका दायर की है। पीठ अन्य लंबित याचिकाओं के साथ इस पर गुरुवार को सुनवाई के लिए सहमत हुई। अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने कहा कि अरशद अजमल और रूपेश कुमार ने राज्य में एसआईआर कराने के निर्वाचन आयोग के 24 जून के फैसले को चुनौती दी है। यह भी पढ़ें- बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण पर 10 जुलाई को सुप...