मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं में किसी भी प्रकार के भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से कहा है कि, बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर) अभियान जमीनी स्तर पर निर्देशों के अनुसार पूरी पारदर्शिता और सुचारु ढंग से संचालित हो रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि, यह अभियान केवल 24 जून 2025 को जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर ही संचालित किया जा रहा है और इन निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप निर्वाचक नामावली में केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएंगे जिनके गणना प्रपत्र 25 जुलाई 2025 से पहले प्राप्त हो जाएंगे। मतदाता अपने दस्तावेज कभी भी 25 जुलाई 2025 से पूर्व या दावा एवं आपत्ति की अवधि के दौरान भी जमा कर सकते हैं। बिना द...