हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 21 -- फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव से पहले विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) जल्द चार्जशीट की तैयारी में है। इससे पहले पर्याप्त प्रमाण इकट्ठा करने को लेकर मामले से जुड़े सभी आरोपितों और प्रभावितों से पूछताछ कर उनके बयान को कलमबंद किया जा रहा है। इनके करीबियों जैसे बॉडीगार्ड, पर्सनल असिस्टेंट (पीए), ड्राइवर आदि को भी नोटिस देकर बुलाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को ईओयू मुख्यालय में प्राथमिकी के मुख्य आरोपित वैशाली के ई. सुनील से दूसरी बार करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। उनके साथ ही मनेर के मोनू कुमार ने भी ईओयू कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराया। मोनू के नाम पर रांची में होटल बुक कराये जाने का आरोप है, जिनमें प्रभावित विधायक को ठहराया गया था। पटना के कोतवा...