देहरादून, नवम्बर 2 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में रह रहे बिहार के लोगों में खूब उत्साह है। लोग चुनाव में मतदान के लिए उत्सुक हैं। नतीजन देहरादून से बिहार और बिहार होकर अन्य राज्यों तक जाने वाली ट्रेनें पैक हो गई हैं। सीट के लिए मारामारी हो रही है। भीड़ के कारण स्लीपर श्रेणी की सीटें फुल होने के बाद बुकिंग बंद हो गई है। फर्स्ट एसी समेत अन्य श्रेणियों में लंबी वेटिंग चल रही है। बिहार में पहले चरण का मतदान छह और दूसरे चरण का 11 नंवबर को है। उत्तराखंड में बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। उन्होंने चुनाव के लिए घर जाने की तैयारी कर ली है। हालांकि, ज्यादातर लोग दीवाली और छठ पर पहले ही जा चुके हैं। देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस बिहार होकर चलती हैं। इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में तीन, छह और दस नवंबर को वेटिंग चल...