बांका, जून 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे बिहार का अभूतपूर्व विकास हुआ है। बिहार की जनता विकास से संतुष्ट है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए 225 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उक्त बातें अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने रविवार को भदरिया पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में बने प्रवेश द्वार के उद्घाटन तथा पूर्व मुखिया सह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कापरी के पुण्यतिथि के अवसर पर कही। मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में काफी विकास हुआ। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए तालाब, डांड, पईन आदि की खुदाई कराई गई, अब क्षेत्र के किसानों को पटवन की परेशानी नहीं होगी तथा जलस्तर भी बरकरार रहेगा। प्रवेश द्वार के उद्घाटन अ...