पटना, नवम्बर 19 -- केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को पटना में कहा कि बिहार में विकास की राजनीति की जीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को जनता ने 202 सीटों की शानदार जीत दी। इस परिणाम ने साबित किया कि विकास की राजनीति के कारण सत्ता विरोधी लहर नहीं रहती, साथ ही अब देश में विकास की राजनीति ही चलेगी। श्री प्रधान ने कहा कि जनसेवा और विकसित बिहार भाजपा-एनडीए का एकमात्र संकल्प है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल बिहार में सेवा, सुशासन, विकास और पारदर्शिता की नई कार्यसंस्कृति को और सुदृढ़ करेगा। वहीं, उन्होंने सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अनंत शु...