बेगुसराय, नवम्बर 3 -- बीहट, निज संवाददाता। सूबे के विकास की रफ्तार को बरकारार रखने के लिए सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बननी जरूरी है। इसके लिए तेघड़ा से एनडीए प्रत्याशी रजनीश का जीतना तेघड़ा के चतुर्दिक विकास के लिए जरूरी है। सिद्धपीठ बीहट बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार की देर शाम चुनावी सभा के दौरान केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने ये बातें कहीं। केन्द्रीय मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि रजनीश कुमार के श्वसुर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष स्मृतिशेष रतन सिंह बीहट के ही मूल निवासी थे और इस नाते रजनीश कुमार बीहट के दामाद हैं। बीहट के लोगों को अपने दामाद को वोट देकर विधानसभा पहुंचाना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में सूबे का चतुर्दिक विकास हुआ है। बेगूसराय में 60 हजार करोड़ से भी अधिक राशि से विकास के कई कार्य हु...